शिवपुरी। शहर में नबदुर्गा विसर्जन, राबण दहन एवं मोहर्रम हेतु जिले की पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तेद दिखाई देगी। इन त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला दंडाधिकारी पुलिस अधीक्षक,अपर जिला दंडाधिकारी अति पुलिस अधीक्षक कार्यपालिका मजिस्ट्रेट, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एव थाना प्रभारीयों की उपस्थिति में समिति के आयोजको, जन प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर सभी कार्यक्रम शांति पूर्ण एवं सुहार्दपूर्ण कराने के लिये बैठक का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि शहर में शांति पूर्ण त्योहारों को मनाने के लिये जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद रहेगी। इस लिये पुलिस ने मौक ड्रिल करके अधिकारी और कर्मचारीयों को पूरी तरह से सजग रहने की हिदायत दी है।
शहर में निकले बाले जुलूस, मर्ति विसर्जन के दौरान निकले बाली रेलीयों पर पुलिस पैनी निगाह रखेगी। जुलूसों की पूरी वीडियों ग्राफी कराई जायेगी। शहर में संभावित जगहों पर पुलिस की तीसरी नजर केमरे लगाये गये है। साथ ही शहर में पहली बार पुलिस व्यव्स्था को बनाये र ाने के लिये ड्रॉन केमरो का प्रयोग किया जायेगा। जो शहर के चप्पे चप्पे पर नजर बनाये रखेगें। पुलिस व्यवस्था के चलते शहर के पुलिस कर्मी दूरवीन का भी प्रयोग करेगें