सांप का विधिवत अंतिम संस्कार, त्रयोदशी भोज भी होगा

लुकवासा। जिले के लुकवास चौकी क्षेत्र के ग्राम हिनोतिया में एक खबर आ रही है कि गांव में एक सर्प की आकस्मिक मृत्यु हो गई, जिसे ग्रामीणो ने दैवीय प्रकोप माना, ग्रामीणो ने इस सर्प का विधिवत दाह संस्कार किया और किसी दैवीय प्रकोप से बचने के लिए इस सर्प की तैहरवी का भी आयोजन रखा गया है। 

बताया जा रहा है कि हिनोतिया गांव में पत्थरों के ढेर में कुछ लोगों को एक सांप दिखाई दिया। यह सांप दोनो पत्थरों के बीच से निकलकर मैदान में आ गया और एक दम से दम तोड़ दिया। इस सांप को मरा हुआ देख पूरा का पूरा गांव हैरत में आ गया और सभी इस तरह से सर्प के मरने से तरह-तरह की चर्चाए करने लगे। 

जब सांप के पास जब ग्रामीण पहुॅचे और देखा तो उक्त सांप की लंबाई 10 फिट और मौैटाई 6 इंच थी को लेकर गांव में पहुॅचे और पंचायत बुलाई। पंचायत ने निर्णय लिया कि उक्त सांप का अंतिम संस्कार किया जायेगा। ग्राम में यह अफवाह फेल गई कि यह सांप नही बल्कि कोई देवीय प्रक्रोप है। 

पूरे गांव ने मिलकर इस सांप का विधिबत रूप से अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के बाद ग्रामीणों पुन: ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और निर्णय लिया कि उक्त सांप की आत्मा की शांति के लिये विधिबत तरीके से तैरही का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में पूरे गांव को मृत्यूभोज के लिये आमत्रिंत किया जायेगा। इस कार्यक्रम का पूरा खर्चा गांव का ही भगवत सिंह यादव उठा रहा है। मृत्यूभोज 10 अक्टूबर को रखा गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!