
जानकारी के अनुसार फरियादी विमल गोयल पुत्र कोमल प्रसाद गोयल निवासी एबी रोड़ बदरवास रोजाना की तरह अपनी दुकान खोलकर बैठे थे तभी एक ठग वहां आया और उसने 40 सिलाई मशीन खरीदने की बात कहीं जिस पर दुकानदार विमल गोयल उसकी बातों में आ गया और ठग ने विमल से कहा कि मुझे आप बड़े-बड़े 40 नोट दे दो में तु हारे कर्मचारी को अपने साथ लेजाकर उसे छोटे नोट देता हूं।
बस फिर विमल ने अपने कर्मचारी दीपक कुशवाह अपनी मोटरसाइकिल लेकर ठग के साथ भेज दिया। फिर क्या था ठग ने दीपक कुशवाह को अपनी बातों में लेकर जैन मंदिर के पास रिजौदी पर खड़ा करके मोटरसाइकिल सहित वहां से रफू चक्कर हो गया।
दीपक कुशवाह वहीं खड़ा हुआ उसका इंतजार करता रहा, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाबजूद ठग वापस नहीं आया तब इस ठगी की सूचना तत्काल कर्मचारी दीपक कुशवाह ने विमल गोयल को बताई। जिस पर उन्होंने तत्काल इस की सूचना बदरवास थाने में दी।
पुलिस कर्मियों ने ठग की घेराबंदी के प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन ठग तो नहीं मिला लेकिन मोटरसाइकिल जरूर अस्पताल के पीछे लावारिस हालत में खड़ी मिली। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।