
जानकारी के अनुसार नब बर्ष की रात्रि में शहर के देहात थाना क्षेत्र के तुलसीनगर में निवासरत राजेश पुत्र नवल रघुवंशी उम्र 34 साल अपने परिवार के साथ निवास करते है। बीती रात्रि नब वर्ष का स्बागत कर पूरा परिवार घर की दूसरी मंजिल पर सो रहा था। तभी अज्ञात चोरों ने घर को निशाना बना कर घर का ताला तोडक़र घर में रखे सोने चांदी के जेबर कीमती 91 हजार 500 रूपये और 2500 रूपये नगद पार कर दिये।
इस घटना की सूचना परिजनों को सुबह जागने पर घर के ताले टूटे दि ो तो कोई अनहोनी का शक हुआ। घर में अंदर जाकर देखा तो चोरों ने घर में रखे सूटकेश में से नगदी और जेबर पार कर दिए । इस बात की शिकायत राजेश ने पुलिस थाना देहात में की जहॉ पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457,380 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।