
राकेश पुत्र सुघर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी पिपरोनिया गुरूवार की देर शाम अपने घर के पास में स्थित कुएं की सफाई करने के लिए कुएं में उतरा था। इसी दौरान वह लघुशंका के लिए कुएं से बाहर आने के लिए ऊपर चढा जैसे ही वह कुएं के घाट पर आया तो उसका पैर फि सल गया और वह सीधे वापस कुएं में गिरा।
जिससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के दौरान जिससे उसकी मौत हो गई।