नशे में दी गालियां,युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

शिवपुरी। जिले के भौती के थाना क्षेत्र के एक गांव से खबर आ रही है कि गांव में एक पड़ौसी ने दूसरे पड़ौसी ने दारू नशे में गालिया देना शुरू कर दी तो पडौसियों ने मिलकर उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्या के आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 1 बजे के करीब भौती के करीब ग्राम चखनाई दुर्गापुर में दो पड़ौसियों में आपस में विवाद हो गया। यहां मृतक नेवालाल 45 वर्ष ने शराब के ने नशे में धुत्त होकर अपने पड़ौसी अजव सिंह, बादाम सिंह, मेहरबान सिंह लोधी, रामसिंहए सीताराम, अमर सिंह एवं अन्य को गालियां दी। 

जिसके बाद इन सभी लोगों ने मिलकर उस कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। घटना के आरोपी अपने ट्रैक्टर में सरसों को भर कर भाग रहे थे। उनका सोचना था कि घर में पैसे नहीं हैं ऐसे में इस सरसों को बेचकर कुछ दिन तक कहीं छिपे रहेंगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें पकढ़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर हत्या का मामला दर्ज किया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!