
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी मों यूसुफ कुरैशी को मु ाबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मेंट कॉलेज सतनवाड़ा के पास कोई बदमाश बारदात की नियत से घूम रहा है। एसपी ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए सतनवाड़ा थाना प्रभारी जयसिंह यादव को चैंकिग के निर्देश दिये।
जिस पर जयसिंह यादव मय दल के मैट कॉलेज पर पहुॅचे जहॉ संदिंग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को रोका तो वह पुलिस को देख कर भागने लगा तो डॉ जयसिंह ने घेरावंदी कर के आरोपी महेन्द्र पुत्र लालजी गुर्जर उम्र 52 साल निवासी पहाड़ी थाना बामौर जिला मुरैना हाल गदाईपुरा थाना हजीरा जिला ग्वालियर का होना बताया।
पूछताछ की तो आरोपी द्वारा थाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर में लूट एवं मारपीट की बारदात करना स्वीकार किया एवं भंवरपुरा थाने से संपर्क किया तो आरोपी पर ग्वालियर पुलिस द्वारा चार हजार का इनाम घोषित बताया गया है। इस आरोपी द्वारा वलकुऑ सहराने से गणेश आदिवासी की 50 बकरियों को लूटना स्वीकार किया।