
शिवपुरी नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा ने शिवपुरी नगर में बांस के स्थान पर स्टील पाईप की अर्थियों के प्रचलन को चालू करने का संकल्प लिया था और इसे निर्धारित रूपरेखा के तहत मानवता संस्था को सौपने का निश्चय किया, जिसके तहत ही संस्था ने नगर में एक अनूठी मिसाल प्रस्तुत करते हुए मानवता संस्था को प्रथम चरण में पांच स्टील पाईप की अर्थियां सौंप दी। यह कार्य पर्यावरण बचाने की दृष्टि से बांस की कम उपलब्धता तथा भविष्य के दृष्टिगत किया गया और इस प्रकल्प को प्रारंभ कर उसे अमल मेें लाने का बीड़ा संस्था ने उठाया है।
संस्था अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल सचिव सुशील गोयल एवं कोषाध्यक्ष अरविन्द जैन ने बताया कि भाविप वीर तात्याटोपे शाखा की साधारण सभा की बैठक में इसकी आवश्यकता और भविष्य के दृष्टिगत इसके उपयोग को देखते हुए संस्था द्वारा निर्णय लिया गया कि वीर तात्याटोपे शाखा प्रथम चरण में पांच स्टील की अर्थियों को मानवता को प्रदाय करेगी जिसे कल्याणी धर्मशाला में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि बांस की धीरे धीरे कम उपलब्धता के साथ पर्यावरण बचाने के दृष्टिगत भी इस कदम को उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि मानवता संस्था के सदस्यों के साथ बैठक में भी निर्णय लिया गया कि इस पूरे प्रकल्प को केवल भाविप की वीर तात्याटोपे शाखा ही संचालित करेगी और समय समय पर मांग अनुसार उन्हें मानवता संस्था को उपलब्ध कराएगी। भाविप की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा उसे मानवता संस्था को सौंप दिए जाने के बाद मानवता संस्था द्वारा इसके रख रखाव, उपलब्धता एवं संचालन की पूर्ण जि मेदारी होगी।