शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र के डेहरवारा गांव में रिश्तेदारी में आए वृद्ध की उसी के साडू ने भाई व दो बेटों के साथ मिलकर लात घूसों से बुरी तरह मारपीट कर दी। सात दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग की विवेचना के दौरान मामला हत्या का पाया। जिस पर चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। चारों आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं।
सुरेश वाल्मिकी निवासी ग्राम छर्च 10 अगस्त 2018 को तेंदुआ थाने के डेहरवारा गांव में रिश्तेदारी में साली के घर आया था। साली के पति (साडू) ज्ञानी वाल्मिकी के घर रात में शराब पार्टी चल रही थी। इसी दौरान मुंहवाद हो गया। जिस पर ज्ञानी उसके भाई सांता, दो बेटे विक्की उर्फ विक्रम व छोटू उर्फ रंजीत ने लात-घूसों से मारपीट कर दी थी।
Social Plugin