महारानी के दौरे के बाद महाराज का 4 दिन का शिवुपरी का दौरा, पढिए यह है कार्यक्रम | Shivpuri News

शिवपुरी। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा 23 फरवरी से शुरू हो रहा है जो कि 27 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान वह जहां शोक संतृप्त परिवारों के निवास स्थान पर जाकर उन्हें सांत्वना देंगे वहीं 23 फरवरी को शिवपुरी में वैश्य सम्मेलन के अलावा अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वैश्य सम्मेलन पहले 24 फरवरी को आयोजित हो रहा था, लेकिन अब 23 फरवरी को शिवपुरी के नक्षत्र गार्डन में रात्रि 8:15 बजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। 

जिला कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश जैन आमोल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री सिंधिया 23 फरवरी को सुबह 11:30 बजे झांसी से रवाना होकर सबसे पहले पिछोर विधानसभा क्षेत्र के बामौर, डामरौन गांव में दोपहर 12:45 बजे पहुंचेंगे जहां वह बमौर डामरौन से बामौरकलां सडक़ का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2:30 बजे मुहारीकलां मे किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। तत्पश्चात वह कोलारस विधानसभा क्षेत्र के धनेरा गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बनने वाली सडक़ का भूमिपूजन और विद्युत सब स्टेशन उदघाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

तत्पश्चात श्री सिंधिया पचावली ग्राम में शाम 5:45 बजे पहुंचकर विद्युत सब स्टेशन का उदघाटन करेंगे। शिवपुरी में सिंधिया संविदा कर्मचारी संघ सम्मेलन में भाग लेंगे यह कार्यक्रम शगुन वाटिका में शाम 7:30 बजे आयोजित किया जा रहा है। तत्पश्चात सिंधिया रात 8:15 बजे नक्षत्र गार्डन में आयोजित वैश्य समाज के कार्यक्रम के भाग लेंगे। 

रात्रि विश्राम बॉम्बे कोठी में करने के बाद सिंधिया 24 फरवरी को सुबह 9:30 बजे झांसी रोड़ पर सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय में जनसंपर्क करेंगे और सुबह 10 बजे सामाजिक प्रतिनिधि मंडल से भेंट करेंगे। सांसद सिंधिया सुबह 10:30 बजे नवीन जेल भवन के उदघाटन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद वह सुबह 11:15 से 12:15 बजे तक कुशवाह समाज के सम्मेलन में भाग लेंगे तथा दोपहर 1 बजे कृषि विज्ञान मेले और किसान ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण में भाग लेंगे। 

सिंधिया दोपहर 2 से 3 बजे तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और इसके बाद शिवपुरी से प्रस्थान कर शाम 4 बजे बदरवास पहुंचेगे। जहां वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। शाम 5.15 बजे से सिंधिया कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ेरा सडक़ भूमिपूजन समारोह में भाग लेंगे। शाम 6:30 बजे वह बेंहटा में हाईस्कूल भवन के उदघाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। 

रात्रि विश्राम शिवपुरी में करने के पश्चात सिंधिया 25 फरवरी को राजनीतिज्ञों और युवाओं के बीच सुबह 9 से 10 बजे तक होने वाले क्रिकेट मैच में भाग लेंगे। इसके बाद वह शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित स्नेह सम्मेलन में भाग लेंगे। 

सांसद सिंधिया सुबह 10:45 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर खतौरा पहुंचेगे जहां वह कुशवाह समाज के सम्मेलन में दोपहर 12 बजे भाग लेंगे। इसके बाद खतौरा से रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे मागरौल सालौन में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात वह गुना जिले में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।