
विदित हो कि शिवपुरी रेडलाईट ऐरिया देह व्यापार के लिए पूरे प्रदेश भर में वि यात है। कई बार पुलिस ने यहां का व्यापार बंद कराने के भरपूर प्रयास किये और स ती भी दिखाई लेकिन उक्त बाजार पूर्व की तरह ही संचालित है। पुलिस कई बार उक्त स्थान पर दविश दे चुकी है जहां से पुलिस ने कई युवक युवतियों कों भी पकड़ा है।
इसके बाबजूद भी वहां उक्त व्यवसाय पर कोई फर्क नहीं पड़ा इसी तारत य में पुलिस ने कल शाम लगभग साढ़े 5:30 बजे पुलिस ने बड़ा बजरिया मोहल्ले में छापामार कार्यवाही की।
जहां ग्वालियर किला गेट का रहने वाला एक युवक दीपक पुत्र हीरालाल कौशा बेडिय़ा के मकान में एक युवती के साथ रंगरेलिया मनाते हुए दबोच लिया गया। पुलिस ने उक्त मकान से कई आपत्तिजन सामग्री भी बरामद की।