
यह हुआ सोशल मीडिय पर वायरल
सोशल मीडिया पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी पर आरोप लगे है कि भाजपा के कुछ नेता घेरे हुए है। यह नेता इन्हे दारू पार्टी और भी कुछ की व्यवस्था करते है और एक भाजपा के नेता जी ने तो इन्है कार भी गिफ्ट दी है।
यह कार सिर्फ इस कारण दी है कि इन्हे भाजपा की जिला कार्यकारणी में महामंत्री का पद से नवाजें। भाजपा ने पिछले 5 साल से लांच हुए एक बिल्डर जिलाध्यक्ष को दारू पार्टी और भी बहुत कुछ उपलब्ध कराते है। और इनके काले कारनामों की रिर्काड भी किया जा रहा है।
श्री रघुवंशी के लिए इस पोस्ट में ऐसे शब्दो का प्रयोग भी किया गया है जिन्है प्रकाशित भी नही किया जा सकता है।
यह आई सफाई सुशील रंघुवंशी की
वायरल हुई पोस्ट पर सुशील रघुवंशी ने सफाई भी दी है। उनका कहना है कि मेरे जिलाध्यक्ष बनना कुछ लोगो को रास नही आ रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने जिलाध्यक्ष बनने के बाद गाड़ी पंजाब नेशनल बैंक खरैह से लोन पर उठाई हैं किसी से खैरात नहीं ली।
कुछ लोग हैं जो मुझे बदनाम कर मुझे पर दबाव बना जिला कार्यकारिणी में जगह में बनाना चाहते हैं, इसलिए मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
इधर जा रहा है इशारा
भास्कर ने प्रकाशित किया हे कि भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी के अनुसार पिछले दिनों पूर्व सीएमओ रामनिवास शर्मा द्वारा प्रदेश सरकार की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पर आरोप लगाए जाने के बाद उन्होंने सख्ती दिखाते हुए शर्मा को भाजपा सदस्यता के लिए अपात्र घोषित कर दिया था। शायद इसी से पार्टी के कुछ लोग नाराज है। उन्होंने कहा कि इसलिए उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।