शिवपुरी। शहर की सेनेट्री एंव टाईल्स एसोनियन ने निर्णय लिया है कि अब सेनेट्री और टाईल्स प्रतिष्ठान संडे को बंद रहेगें। यह निर्णय एसोसियन ने पिछले संडे की आम बैठक में लिया था।
जानकारी के अनुसार शहर में सेनेट्री और टाईल्स की दुकाने लगभग 40 के करीब है। सेनेेट्री और टाईल्स ऐसोशियन ने पिछले रविवार को आम बैठक रखी थी। और इस बैठक में एसोशियन ने निर्णय लिया था कि एसोशियन के सभी सदस्य अपने-अपने प्रतिष्ठान रविवार को बंद रखेगें।
एसोशियन के सचिव शिवपुरी मशीनरी के संचालक कुलदीप मंगल ने बताया कि एसोशियन के निर्णय के अनुसार आज रविवार को हमारी पूरी मार्केट बंद है। हमारे एसोशियन के सदस्यो ने एसोशियन के निर्णय के अनुसार आज अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है। सचिव कुलदिप मंगल ने ग्राहको से अनुरोध किया है कि शहर वासियो को कस्ट्रशन का काम चल रहा है वे अपना-अपना समान शनिवार तक करीदी कर रख ले रविवार को हमारी मार्केट पूरी तरह बंद रहेगीं।