सरपंच ने किया सरकारी हैंडपंप पर कब्जा, बूंद बूंद पानी को तरसे ग्रामीण

0
कोलारस। नेता और गिरगिट कब रंग बदल ले कोई नही जनता। कल तक जो एक-एक वोट की जनता से भीख मांग रहे थे वे आज जनता को पीने का पानी भी नही भरने दे रहे है। ऐसे ही रंग बदलने वाले नेता जी की खबर आ रही है कोलारस क्षेत्र से...

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अटरुनी के लोगों का आरोप है की गाँव के सरपंच पूरन सिंह रघुवंशी ने अपने घर के आगे लगे शासकीय हेंडपंप पर अतिक्रमण कर उसमे मोटर डालकर लाईने अपने घर में पहुंचा दी। जबकि उक्त हैंडपंप मैं जल स्तर नीचे चले जाने की वजह से उसमें सबमर्सिबल पम्प डालने के लिए शासकीय पैसा उपयोग किया गया। मगर सरपंच की दबंगई के चलते अटरुनी गाँव के लोग अब बूँद बूँद पानी को मोहताज हो गए। 

ग्रामीण संरपच की दंबगई कं चलते गॉव से 3 किलो मीटर दूर दूसरे गॉव से पीने का पानी लाने के लिए मजबूर है। ग्रामीणों की माने तो सरपंच का खौफ इतना है कि कोई भी ग्रामीण इस बात की शिकायत करने की हि मत नही जुटा पा रहे है। 

गौर करने वाली बात ये है कि कोलारस एसडीएम आरके पांडे ने इस ग्राम पंचायत को गोद लिया हुआ है। उसके बाबजूद लोगों के साथ ये बर्ताब प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खडा करता है।

यह ग्राम पंचायत जिले के उन 3 ग्राम पंचायतो मे से है जिन्हे माननीय प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना के तहत चुना गया है । अगर आर्दश ग्राम पंचायतो की यह स्थिति है तो और पंचायतो का क्या हाल होगा।

इनका कहना है 
आपके द्वारा यह मामला मेरे संज्ञान मे लाया गया है मे खुद इस मामले को जाकर देखता हूॅ। अगर संरपच की यह स्थिति मिली तो मे कार्यवाही करूगा। 
आर के पांडे
एसडीएम कोलारस 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!