
जानकारी के अनुसार ग्राम इचोनिया निवासी दौजा जाटव उम्र 36 वर्ष को अपनी पत्नि रामप्यारी जाटव उम्र 33 वर्ष के चरित्र पर पिछले कुछ दिनो से संदेह था। जिसके चलते दोनो मे अनवन बनी रहती थी। कल दिन मे फिर पति दौजा जाटव ने उसकी पत्नि से किसी और से सबंधों के बारे मे पूछने लगा । जव पत्नि ने मना किया तो पत्नि की कुटाई कर दी। पुलिस ने महिला के वयानो के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 323,294,506 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।