शिवपुरी। जिले की थनरा चौकी अतंर्गत आने वाले एक गाव की रहने वाली एक महिला की मौत एक्सीटेंड में होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि महिला हैंडपंप से पानी भरने रही थी और रोड क्रोस करते समय उसे एक ट्रक कुचल गया।
जानकारी के अनुसार थनरा चौकी के अतंर्गत आने वाला ग्राम ऊटवाहा निवासी रामकुमारी उम्र 45 वर्ष पत्नी रघुवर पाल शनिवार की सुबह 9 बजे अपने घर से हाईवे पर माता के मंदिर के पास लगे हैंडपंप पर पानी भरने जा रही थी।
इसी बीच झॉसी से शिवपुरी की और जा रहे ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए महिला में टक्कर मार दी। इस घटना से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।