
कार्यक्रम के दौरान वीर तात्याटोपे शाखा के वर्ष 2016-17 हेतु पदाधिकारियों के लिए चुनाव सम्पन्न कराए गए जिसमें सर्वसम्मति से हरिओम अग्रवाल को अध्यक्ष, सुशील गोयल को सचिव तथा अरविन्द जैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
तदुपरान्त नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष पद पर राजेश जैन राजू, अमित खण्डेलवाल एवं श्रीमती मोना अग्रवाल को, सहसचिव हेतु मनीष ढींगरा एवं इन्द्रजीत चावला को तथा प्रचार प्रसार का दायित्व नीरज जैन को दिया गया।
इसी प्रकार महिला संयोजक हेतु श्रीमती रश्मी सिंघल तथा सह संयोजक का दायित्व श्रीमती चन्दा सिंघल एवं श्रीमती अर्चना जैन को सौंपा गया। कार्यकारिणी सदस्यों में इंजी. के.बी. चतुर्वेदी, योगेश अग्रवाल, राजीव ढींगरा, धर्मेन्द्र अग्रवाल, अनिल गर्ग, निर्मल गोयल, राजीव अग्रवाल, नवीन गुप्ता, नीरज गर्ग, श्रीमती रितु नागपाल एवं श्रीमती किरण उप्पल को शामिल किया गया। नवीन कार्यकारिणी द्वारा नियमानुसार एक अप्रैल से अपना दायित्व ग्रहण कर लिया गया है।
कार्यक्रम का प्रारंभ भारत विकास परिषद की पर परानुसार राष्टï्रगीत वन्देमातरम् के गायन से किया गया। शा ाा सचिव योगेश अग्रवाल द्वारा अ ाी तक किए गए कार्यक्रमों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंघल ने शाखा का आय-व्यय प्रस्तुत किया।
तदुपरान्त अध्यक्ष इंजी. के.बी. चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें शाखा की गतिविधियों तथा आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इसके उपरान्त परिषद की महिलाओं, बच्चों, पुरुषों एवं युगल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
सभी विजेता प्रतिभागियों को शाखा की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। निर्वाचित स ाी पदाधिकारियों द्वारा अपनी ओर से स ाी का आ ाार ज्ञापित करते हुए उन्हें सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम का समापन राष्टï्रगान जन गण मन से किया गया।