बैराड़ में मंत्री नरेन्द्र तोमर के बेटे का स्वागत

0
शिवपुरी। बैराड नगर के धौरिया रोड समुदायक भवन पर कल दोपहर को केन्द्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर के वेटे देवेन्द्र प्रताप उर्फ रामू तोमर का बैराड़ प्रथम आगमन पर किरार क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने बैराड सामुदायिक भवन पर स्वागत किया । 

कार्यक्रम की बेला में रामू तोमर सर्व प्रथम किरार क्षत्रिय समाज की धर्मशाला में पधारे जहां समाज बन्दुओं के साथ होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया , तत्पश्चात् किरार समाज द्वारा उनको सौल श्रीफल भेंट की गई । किरार समाज द्वारा बैराड़ के मण्डल अध्यक्ष रामबाबू मंगल का भी मंडल अध्यक्ष बनने पर अभिनंदन किया गया , मण्डल अध्यक्ष रामबाबू मंगल ने कहा कि किरार क्षत्रिय धाकड़ समाज का प्यार स्नेह हमेशा ही भाजपा को मिलता रहा है और हम गर्व करते हैं हमारे यशस्वी मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जन-जन के लाडले इसी समाज से आते हैं ।

 देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर रामू भाईया ने भी किरार क्षत्रिय समाज के हर दुखसुख में साथ देने की बात कहीं । किरार समाज में रामू भाईया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में मु य रूप से समाज के पूर्व मण्डी अध्यक्ष जगदीश गोवरा , डॉ. जनवेद सिंह वर्मा , रामगोपाल भगतजी , यादव सिंह वर्मा , डॉ. शिवसिंह धाकड भाजपा पार्षद, डॉ. श्रीनिवास धाकड , मेडिया प्रभारी माखन सिंह धाकड , रामबाबू धाकड बरोद , बाईसराम धाकड जौराई वाले , विष्णू धाकड दुवेरा वाले , डॉ. दामोदर धाकड , पूरन धाकड , नारायण धाकड शिक्षक जौराई , रामभरत धाकड सचिव , भूरा धींगपुर , नारायण धौरिया , श्यामलाल धाकड रसेरा वाले , गजाधर शिक्षक जौराई , सुरेश धाकड , कन्हैयालाल धाकड कदवई , रामस्वरूप धाकड बैचाई , रमेश शिक्षक गाजीगढ़ , रामस्वरूप धाकड शिक्षक जौराई , दौलतराम बीलपुरा  आदि समाज बन्धु उपस्थित थे ।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!