
बाल्मिक समाज के प्रदेशाध्यक्ष कमलकिशोर कोड़े के नेतृत्व में एक विशाल रैली के साथ पृथक से आरक्षण और वेतन वृद्धि सहित अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर राजीवचन्द्र दुबे को सौंपा। रैली प्राईवेट बस स्टेण्ड से प्रारंभ होकर कोर्टरोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
विदित हो कि पिछले 11 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे नपा के सफाई कर्मियों के कारण शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। ऐसी स्थिति में नागरिकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आज सफाई कर्मियों ने बाल्मिक समाज के बैनर तले एक रैली निकालकर अपनी मांगों को पूर्ण कराने के लिए एक ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गर्ई है कि बाल्मिक समाज के लोगों को राजनीति, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं भूमि आवंटन के क्षेत्रों में विशेष आरक्षण दिया जाए।
वहीं सफाई कार्य को ठेके से मुक्त कर शासकीय नियुक्तियां की जाएं। श्रमविभाग के आदेशानुसार श्रमिक सफाई कर्मचारियों को कलेक्टर रेट पर वेतन देने सहित सेवा निवृत्त कर्मचारियों के परिवार के एक सदस्य नियमित नियुक्ति देने जाने सहित कई अनेकों मांगें शामिल हैं।
नहीं चलने दिये नपा के टेंकर
हड़ताली सफाई कर्मचारियों ने आज नपा के टेंकर को शहर में नहीं चलने दिया। हड़तालियों ने नपा के टेंकरों को रोककर उनके साथ अभद्रता की उक्त आरोप अभद्रता के शिकार हुए नपा के कर्मचारी सरवन सिंह सेंगर, जावेद, लखन, प्रकाश, मनोज, सुल्तान, शिवराज, विनोद, दिनेश ने लगाये हैं। उन्होंने कहा कि हड़तालियों ने उन्हें रास्ते में रोककर धमकाया और उन्हें शहर में पानी सप्लाई करने से रोक दिया गया। जिससे डरकर कर्मचारियों ने पेयजल सप्लाई बंद कर टेंकर नपा प्रांगण में रख दिये और इस बात की जानकारी नपा अधिकारियों को दी, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान केन्द्रित नहीं किया।