शिवपुरी। कल देर शाम को बदरवास के वनथाने में पदस्थ फारेस्ट क्षेत्र के वनपाल की हत्या को 20 घटें से गुजर चुके है। लेकिन इस दुखद घटना का उसकी पत्नि को जानकारी नही दी गई है। बताया गया है कि वनपाल के शिवपुरी फारेस्ट कॉलोनी में स्थित घर पर मौजूद विभाग के कर्मचारियों और रिश्तेदारो ने मृतक की पत्नि को बताया है, कि उसकी तबीयत खराब है और उसका ईलाज चल रहा है।
जैसा कि विदित है कि कल रात के 8 बजे बदरवास थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के जंगल में वनपाल जगदीश मिंजवार उम्र 45 वर्ष का विवाद फॉरेस्ट की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले भू माफिया के गुर्गे दिनेश भील ने उसकी हत्या कुल्हाडी से काटकर जब कर दी,जब वनपाल अपनी बाईक से गश्त कर रहा था।
देर रात जब घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तो वनपाल की मोटरसाईकिल ही मिली थी,मृतक वनपाल की लाश खबर लिखे जाने तक पुलिस को बरामद नही हो सकी है। बताया यह जा रहा कि भू-माफिया इस वनपाल की लाश को उठाकर जंगल में समा गए। खबर आ रही है कि वनवाल की लाश को जप्त करने के लिए पुलिस विभाग और फॉरेस्ट विभाग की सयुक्त टीम सर्चिंग कर रही है।
Social Plugin