
जानकारी के अनुसार बीती चार सित बर को रात्रि 11 बजे पीडि़ता रानी बाल्मिक परिवर्तित नाम उम्र 30 वर्र्ष निवासी लुधावली घर पर सो रही थी तभी उसका ससुर खुशहाली बाल्मिक वहां आया और बहू की आबरू लूटने के उद्देश्य से अश्लील हरकत करने लगा।
जब बहू चिल्लाई तो आरोपी ससुर ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। घटना के बारे में पीडि़ता काफी डर गर्ई और उसने उक्त घटना का जिक्र किसी से भी नहीं किया और कल पीडि़ता अचानक थाने पहुंची जहां उसने उसके साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ भादवि की धारा 354, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।