शिवपुरी। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में आज 7 अक्टूबर रविवार को प्रात: मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा द्वारा अग्रवाल एकता रैली मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से निकाली गई जिसे हरी झण्डी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता व कार्यक्रम के प्रधान संयोजक अजीत अग्रवाल ठेईया व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों सहित सांस्कृतिक संयोजक चौधरी हरिओम जैन व ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन द्वारा दिखाई गई। यह रैली अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर एबी रोड़, माधवचौक चौराहा चौराहा होते हुए विभिन्न मार्गों से होकर महाराजा अग्रसेन चौक पहुंची जहां महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।
मिस अग्रवाल बनी शैलू तो मिस्टर अग्रवाल बने राजेश गोयल
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा मनाए जा रहे अग्रसेन जयंती समारोह के दौरान मिस्टर एण्ड मिसेज अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक मनीष बंसल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में समाज के कई महिला-पुरूषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जिसमें निर्णायकगणों के बीच दी गई प्रस्तुतियों में प्रथम स्थान मिस अग्रवाल शैलू गर्ग ने व द्वितीय स्थान नम्रता बंसल, तृतीय रूचि गर्ग व मिसेज अग्रवाल में प्रथम श्रीमती दीपा गुप्ता, द्वितीय श्रीमती आयुषी बंसल, तृतीय स्थान श्रीमती प्रीति बंसल ने प्राप्त किया जबकि विशेष पुरूस्कार एकता गुप्ता को प्रदान किया गया।
इसके अलावा प्रतियोगिता में मिस्टर अग्रवाल बनने का जौहर भी कई युवाओं व पुरूषों ने दिखाया जिनमें प्रथम स्थान मिस्टर अग्रवाल के रूप में राजेश गोयल ने व द्वितीय विकास गुप्ता एवं तृतीय स्थान भी प्रतिभागी ने प्राप्त किया। राजेश गोयल के प्रथम स्थान प्राप्त होने पर उन्हें बधाईयां दी गई और सभी उपस्थितजनों द्वारा उनकी स्टाईल, रैंपवॉक व अपने अनुभवों को लेकर दिए संबोधनों को भी जनता-जनार्दन द्वारा सराहा गया। जूनियर वर्ग में मयंक ठेईया व अंकुशी जैन प्रतिभागी रहे जिन्हें भी पुरूस्कृत किया गया।
Social Plugin