महाराजा अग्रसेन जंयती: आधा सैंकड़ा से अधिक हुआ रक्तदान | Shivpuri samachar

शिवपुरी। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के तहत मध्यदेशीय अग्रवाल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर किया गया। यहां रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्त कमी ना हो इसे लेकर महिला-पुरूषों ने रक्तदान करने में रूचि दिखाई और सभी रक्तदाताओं में रक्तदान के प्रति उत्साह देखा गया। लगभग 50 से अधिक रक्तदाताओं ने अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदन शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया।
आज होगा वरिष्ठजनों एवं सहयोगी संस्थाओं का सम्मान 
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और वरिष्ठजनों व सहयोगी संस्थाओं का सम्मान आज 8 सितम्बर को सायं 7बजे से गांधी पार्क मैदान में किया जाएगा, इसी दिन विशेष प्रस्तुति भी बाहर से आए कलाकारों द्वारा रात्रि 8:30 बजे से दी जाएगी जबकि इसके पूर्व दोपहर के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें फायर लैस कुकिंग, पुराने फिल्मों गानों पर नृत्य, स्मार्ट दीदी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।