3डी वॉलपेपर की सबसे ज्यादा डिमांड शहर में, कलर और डिजाईन सोच के ऊपर

शिवपुरी। अपने शोरूमो और मकानो में सुदंरता बढाने के लिए आजकल वॉलपेपर का चलन काफी बढ गया है। वॉलपेपर लगाने से आपके शोरूम और घर में सुंदरता बढ जाती है और यह खरीदने में भी काफी किफायती है। 

शहर में आलीशन इंटीरियर्स के संचालक ने बताया कि आज के समय में घरो की एक दिवाल को एक नया आधुनिक लुक देने के लिए वॉलपेपर का यूज किया जाता है। इसके डिजायन और कलर हमारी सोच की ऊपर होते है। 

आलीशन इंटीयरियर्स के संचालक ने शिवपुरी समाचार डाट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि वॉलपेपरो में  3डी वॉलपेपर, एचडी वॉलपेपर, कस्टोमाईज वॉलपेपर शामिल है। जो कि होल सेल रेट में हमारे पास उपलब्ध है। 

वालॅपेपर कि अतिरिक्त हमारे यहंा ब्लाइंड्स (पर्दे) के भी अनेक वैरायटी है जैसे- वर्टीकल ब्लाइंडस, जेबरा ब्लाइंड्स, रोलर ब्लाइंड्स, प्रिंटेड रोलर ब्लाइंड्स, ट्रिपल ब्लाइंड्स आदि प्रकार के पर्दे उपलब्ध है। साथ ही यहॉ वुडन लोरिंग, पी.वी.सी. लोरिंग भी उपलब्ध है। 

यह शहर का एक मात्र शोरूम है जहॉ आपको वॉलपेपर, ब्लाइंडस एवं लोरिंग एक जगह पर उपलब्ध कराऐं जा रहे है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें मोबाईल 9806484422 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!