शिवपुरी। कांग्रेस के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कतिपय समाचार माध्यमों में उनके भाजपा में जाने संबंधी खबरों को निराधार बताया है.
मध्य प्रदेश के गुना संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंधिया ने बताया कि कुछ समाचार माध्यमों में उनके भाजपा में जाने की संभावना बतायी गयी है. उन्होंने कहा कि यह समाचार असत्य और भ्रामक है.
उन्होंने कहा कि ऐसे समाचारों को वह खंडन के लायक भी नहीं मानते हैं लेकिन इससे मन में दुख और गुस्सा दोनों आते हैं. उन्होंने शरारतपूर्ण करार दिया.
बताया गया है कि कुछ समाचारपत्रों में सिंधिया के भाजपा में जाने संबंधी समाचार आए हैं. इसके बाद से अनेक क्षेत्रीय नेताओं ने सिंधिया से संपर्क किया.