शिवपुरी। होम्योपैथिक मेडिसिन के डॉक्टर अभिषेक द्विवेदी के द्वारा गीता पब्लिक स्कूल के 2200 से सबसे अधिक विद्यार्थियों को डेंगू व मलेरिया से बचाव की प्रतिरोधक दवा खिलाई गई।
डेंगू की प्रतिरोधक दबा यूपीटोरियम परफॉरलिस्ट 200 एवं मलेरिया की प्रतिरोधक दवा मलेरिया ऑफ 200 स्वस्थ मानव शरीर में बीमारी के विरोध में प्रतिरोध पैदा कर देता जिस वजह से मच्छर के काटने के बाद भी बीमारी होने का भय नहीं रहता कोई भी प्रतिरोधक दवा 100% परिणाम नहीं देती है परंतु हमें प्रतिरोधक दवा 90% cases में successful है।
यदि सभी लोग एक साथ यह दवा लेते हैं और मच्छर के काटने से खुद को बचाते हैं तो बीमारी होने का भय सो प्रतिशत खत्म हो जाता है। डॉ द्विवेदी के द्वारा शहर में यह कैंपेन निशुल्क चलाया जा रहा है वह कोई भी व्यक्ति इस दवा को प्राप्त कर सकता हैं।
Social Plugin