पोहरी। जिले के पोहरी में आज 0-5 बर्ष तक के बच्चो को विश्व भर में पोलियो की दवा पिलायी जा रही है, इसी क्रम में आज पोहरी के समुदाययिक स्वास्थ्य केन्द्र में 0-5 बर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दबा पिलायी जा रही है।
आज पोहरी समुदाययिक स्वस्थ्य केंद्र पर विधायक प्रतिनिधि विनोद जैन के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभार भ किया। महिलाओं को बताया कि बच्चो को पोलियो की दवा पिलाना कितना जरुरी है,इस दबा के पिलाने से नवजात के शरीर में रोगों की रोकथाम होती है।
इस अवसर पर बीएमओ पवन कोरकू, डॉ गजेंद्र धाकड, एएनएम सुनीता धाकड,अमरीन खान,सतीश,मुन्नी जाटव सहित कर्मचारी मौजूद थे।