शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्वालियर बायपास पर पान मसाले से भरे एक ट्रक में से अज्ञात चोरों ने पांच बोरे पार कर दिये जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपये आंकी गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 379 का प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश वैरागी पुत्र वासुदेव निवासी ग्वालियर बायपास ट्रक में रायश्री पान मसाला के बोरे भरकर लाया था और रात्रि के समय उसने अपने घर के आगे ट्रक खड़ा कर दिया था तभी कोई अज्ञात चोर ट्रक में से पांच बोरे पार कर ले गया। जिसकी जानकारी उन्हें मिली तो पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।