यातायात सप्ताह का कलेक्टर/एसपी ने किया शुभारंभ, अनियंत्रित कार चौराहे से टकराई

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस हमेशा अपना काम करती है, लेकिन पुलिस के साथ-साथ शहरवासियों को भी इस व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आगे आना होगा जिससे शहर का यातायात सुधरेगा।
वहीं शहर में बढ़ते अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के कारण यातायात अवरूद्ध होता है जिस पर नियंत्रण भी जरूरी है और यह बिना जनता के सहयोग के पूरा नहीं हो सकेगा। उक्त वक्तत्व यातायात सप्ताह के शु ाारंभ कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर राजीवचंद दुबे ने दिये।

साथ ही कलेक्टर श्री दुबे ने यातायात पुलिस के हेलमेट जागरूकता अभियान की ाूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मुरारीलाल छारी ने भी अपना उद्बोधन दिया और हेलमेट लगाने पर जोर दिया और हेलमेट से होने वाले फायदों को ाी बताया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह, यातायात निरीक्षक आनंद राय सहित पुरूषोत्तम विश्रोई, कोतवाली टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन, नपा सीएमओ कमलेश शर्मा सहित बड़ी सं या में पुलिसकर्मी, समाजसेवी संस्था के पदाधिकारी और एनसीसी केडिट कोर के छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

कार्यक्रम सुबह 10 बजे यातायात पुलिस थाने पर प्रारंभ हुआ, जहां यातायात निरीक्षक आनंद राय ने यातायात सप्ताह के दौरान अपनी कार्ययोजना बताई। इसके बाद कलेक्टर राजीवचंद दुबे और पुलिस अधीक्षक मुरारीलाल छारी, कोतवाली टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन, नपा सीएमओ कमलेश शर्मा सहित पुलिस अधिकारी और कर्मियों ने यातायात नियमों के पालन करने और कराने की शपथ लेते हुए हस्ताक्षर किये।

कार्यक्रम में कलेक्टर राजीवचंद दुबे ने अपना उद्बोधन दिया। जिसमें यातायात वि ााग द्वारा प्रारंभ किये गये यातायात सप्ताह के शुभारंभ पर यातायात विभाग को बधाई दी और वहां मौजूद श्रोताओं से निवेदन किया कि वह इस अभियान में अपना सहयोग दें क्योंकि जनता के सहयोग के बिना कोई भी अभियान आगे नहीं बढ़ सकता, वहीं उन्होंने शहर में हेलमेट प्रथा की शुरूआत को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर में जहां तक मैंने देखा है कोई भी हेलमेट का उपयोग नहीं करता है जबकि हेलमेट पहनना जीवन के लिए फायदेमंद है।

इसके बावजूद भी शिवपुरी शहर में लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं वहीं पुलिस अधीक्षक मुरारीलाल छारी ने भी उद्बोधन देते हुए कि हेलमेट तो सिर्फ 500 रुपये का आता है, लेकिन जब कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो 5 लाख रुपये तक या उससे अधिक भी खर्च हो जाता है इसके बावजूद भी जीवन के सुरक्षित रहने की गारंटी भी नहीं रहती और बहुत से लोगों की तो जान भी चली जाती है ऐसी स्थिति में पांच सौ रुपये खर्च हेलमेट खरीदने से जीवन के साथ-साथ परिवार को भी बिखरने से बचाया जा सकता है।

कार्यक्रम में कलेक्टर राजीवचंद दुबे और पुलिस अधीक्षक मुरारीलाल छारी ने हेलमेट पहनकर लोगों से हेलमेट लगाने की अपील की। इसके बाद अधिकारी द्वय ने हरी झण्डी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया जिसमें बड़ी सं या में महिलाएं, युवितयां और पुलिसकर्मी सहित समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगणों भाग लिया और हेलमेट लगाकर रैली में पहुंचे। रैली यातायात थाने से प्रारंभ होकर राजेश्वरी रोड, गुरूद्वारा चौराहा, माधवचौक, कमलागंज, भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा हंस बिल्डिंग, आर्य समाज रोड, कस्टमगेट होते हुए तात्याटोपे बलिदान स्थली पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।

दुकानदारों की बैठक बुलाकर उन्हें स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के दिये आदेश
यातायात सप्ताह के शुभारंभ अवसर के कलेक्टर राजीवचंद दुबे ने वहां मौजूद नगर पालिका शिवपुरी कमलेश शर्मा को बुलाकर उन्हें शहर में हो रहे अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करने के लिये आदेशित करते हुए कहा कि वह जल्द ही दुकानदारों की बैठक बुलाएं और उसमें उन्हें समझाइश दें कि वह अपने-अपने अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा लें, नहीं तो बाद में उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ेगा।

अनियंत्रित कार चौराहे से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त
शिवपुरी। अस्पताल चौराहे पर बीती रात्रि एक वाहन चालक ने कार को लापरवाही पूर्ण तरीके से चलाकर चौराहे में घुसा दी जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में वाहन का चालक कार छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ। आज सुबह तक वह कार उसी स्थान पर खड़ी रही जिसे देखने के लिए गुजरने वाले राहगीर रुकने को मजबूर हो गये। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!