उठावनी रविवार को दस बजे मुक्तिधाम शिवपुरी पर होगी।
जिसमें बड़ी सं या में शहर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों और समाजसेवियों ने भाग लिया। श्रीमती लीला बाई के निधन पर तरूण सत्ता के प्रधान संपादक डॉ. रामकुमार शिवहरे, जनसंपर्क अधिकारी अनूप भारती, पत्रकार प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, संजय बेचैन, अशोक अग्रवाल, दीपेन्द्र सिंह चौहान, सेमुअलदास, विपिन शुक्ला, रंजीत गुप्ता, उमेश भारद्वाज, सत्यम पाठक, परवेज खांन, सतेन्द्र उपाध्याय, वीरेन्द्र चौधरी, राजकुमार शर्मा, रोहित मिश्रा, केके चौबे, लोकेन्द्र सेंगर, मनोज भार्गव, रिंकू जैन, दीपक अग्रवाल, प्रदीप तोमर, राजू यादव, अभय कोचेटा, केदार सिंह गोलिया, इस्लाम शाह, फरमान अली, वीरेन्द्र राठौर, नीटू श्रीवास्तव, अजयराज सक्सैना, केके दुबे, धु्रव पंडित, विनय राहुरीकर, बृजेश तोमर, वीरेन्द्र भुल्ले, अनूपम शुक्ला, मेहताब सिंह तोमर आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की ईश्वर से कामना की है।