विक्रेता के फर्जी फोटो लगाकर प्लाट की रजिस्ट्री करा ली

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने एक 70 वर्षीय पीडि़त वृद्धा की रिपोर्ट पर से 6 लोगों के खिलाफ उसके प्लॉट को अवैध रूप से हथियाने तथा उसकी रजिस्ट्री कराने के आरोप में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। 

पीडि़ता सूरज बाई पत्नि शिवशंकर गौड़ निवासी हरीशंकर कॉलोनी बल्ले का डेरा डबरा के 1500 वर्गफिट के प्लाट को दो आरोपियों प्रीति पत्नि शंकर ऊसिया निवासी डाबरपुरा और करण सिंह पुत्र महाराज सिंह ओझा निवासी भदरौली पोहरी ने 750-750 वर्ग फुट की अवैध रजिस्ट्री कराकर अपने नाम करा लिया।

 इस हेतु आरोपियों ने फर्जी विक्रेता खड़ा किया, उसके फोटो रजिस्ट्री पर चस्पा किये और अपने नाम रजिस्ट्री करा ली। पुलिस ने इस मामले में दोनों दस्तावेजों के  चार गवाहों पर भी आपराधिक प्रकरण कायम किया है। उनके विरूद्ध भादवि की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला कायम किया गया है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सूरज बाई ने एक प्लाट एसपीएस पब्लिक स्कूल के सामने 1500 वर्ग फिट का खरीदा था। उस समय उनके पति शिवपुरी में नौकरी करते थे, लेकिन वह शिवपुरी से अपने गृह नगर डबरा में जाकर रहने लगे इसी बीच आरोपी प्रीति और करन सिंह ने उक्त प्लॉट के दो रजिस्ट्रर्ड विक्रय पत्र 11 मार्च 2015 को तैयार कराये 

 जिनमें दोनों खरीददार ने 750-750 वर्ग फिट की भूमि क्रय की और खरीददार सूरज बाई गौड़ को विक्रय पत्र में सूरज बाई ठाकुर निवासी कमलागंज दर्शाया वहीं उसका फर्जी फोटो लगाकर किसी अन्य फर्जी विक्रेता महिला को खड़ाकर रजिस्ट्री करा ली जिसमें आरोपी शंकर ऊसिया, दिलीप पुत्र कैलाश बेडिय़ा निवासी पुरानी शिवपुरी, बृजमोहन पुत्र शिवचरण आदिवासी निवासी मनियर, घनश्याम सिंह पुत्र बाला प्रसाद अगर्रा पोहरी ने गवाही देते हुए सूरज बाई की पहचान दी। बीते एक जनवरी को जब सूरज बाई प्लाट बेचने के लिए शिवपुरी आई तो उसके साथ कोई धोखाधड़ी की जानकारी लगी। जिसकी शिकायत उसने कोतवाली में की।