कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने विरोध स्वरूप सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

शिवपुरी- मप्र संविदा कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने बीते कुछ समय से प्रदेश की समस्त जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों में संविदा कर्मचारी-अधिकारी केे साथ हुई घटना की निंदा की और इन घटनाओं के विरोध स्वरूप पर दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन एसडीएम श्रीमती नीतू माथुर को सौंपा। 

ज्ञापन सौंपते समय संघ के जिलाध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि बालाघाट में उपयंत्री के साथ अभद्रता, श्यामपुर में उपयंत्री के साथ जनपद अध्यक्ष ने की मारपीट, नरसिंहपुर में उपयंत्री और सहायक यंत्री को थाने में बैठाया गया।

इत्यादि घटनाओं से महासंघ के कर्मचारी-अधिकारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हे व कार्य करने में भी परेशानी हो रही है। इसके अलावा दूसरी ओर पंचायत एवं ग्रामीण विकास की अपर मु य सचिव अरूणा शर्मा द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण कर्मचारियों के लिए नई संविदा नीति जारी की है।

 तथा वेतन वृद्धि का आदेश जारी किया हे जिसके विरोध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त कर्मचारी मप्र संवदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले आन्दोलन पर उतर आऐं है।