शिवपुरी। जिले की करेरा तहसील के दिनारा में एक बार फिर अज्ञात चोरो ने गेहूं व्यापारियों को निशाना बनाते हुए हाईवे स्थित चार दुकानों के ताले चटका कर चोर गाडी मे हजारो रूपए का अनाज और डीजल चुरा कर ले गए।
पुलिस के मुताबिक फूलामाता के पास हाईवे पर स्थित राजेश कंथरिया के दुकान में से 15 कटटे गेहूं और 80 लीटर डीजल को चोर चुरा ले गये। दूसरी घटना में स्थित कठठिल इन्डस्ट्री से आठ बंडल नया वारदाना और 3 क्विटंल चना सहित 10 कट्टे गेहूं, तीसरी वारदात में चोर अखिलेश कंथरिया की दुकान से तीन सरसों के बोरे तथा इसके बाद चोरो ने मुकेश कंथरिया के दुकान के ताले तोड़ दिए लेकिन चोर वहां से कुछ नही ले जा पाए।
बताया जा रहा है कि चोर तीन पहिया वाहनों से आये थे जिनके टायरों के निशान दुकानों के पास मिले है। पुलिस ने इन घटनाओं में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।