शिवपुरी। छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम हिनौतिया में कल दोपहर नवदंपत्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन इसके पीछे क्या कारण है यह ज्ञात नहीं हो सके हैं, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता कुशवाह उम्र 18 साल और उसका पति राजेश कुशवाह 20 वर्ष की अभी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। परिजनों की मानें तो दोनों का जीवन हंसी खुशी बीत रहा था, लेकिन कल दोपहर दोनों ने जहर का सेवन कर लिया जिन्हें गंभीर हालत में दोनों को शिवपुरी अस्पताल लेकर आये, जहां रात्रि में दोनों ने दम तोड़ दिया।