शिवपुरी। करैरा में अपराधियों पर पुलिस का खौफ है या नहीं इसका जवाब दे रहा है यह मामला। एक शातिर लुटेरा जो सड़क पर राहगीरों को लूटता था, बाजार में मजे से शॉपिंग कर रहा था। वो तो एक पीड़ित ने उसे पहचान लिया और चतुराई के साथ गिरफ्तार भी करवा दिया, अन्यथा अपराधी तो नि:संकोच शॉपिंग कर ही रहे थे।
विदित हो कि फरियादी रिंकू उर्फ हजेन्द्र सिंह चौहान पुत्र मिस्टर सिंह चौहान निवासी छता बडौनी अपने दो मित्र दीपू चौहान और कपलू सिंह के साथ 22 मार्च को करैरा के ग्राम अतौरा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव छता के लिए निकला था।
जहां दोपहर करीब साढ़े 3 बजे बेरखेड़ा समूहा रोड पर तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बंदूक की नोंक पर रिंकू, दीपू और कपलू से उनके तीन मोबाइल छीन लिये, साथ ही उनके पास रखे 4200 रुपये भी लूट लिये बाद में तीनों बदमाश मौके से भाग गये। उस समय फरियादी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन कल जब रिंकू बडौनी बाजार में गया तो वहां उसे उसके साथ लूट करने वाला एक बदमाश मिल गया।
जिसे उसने पहचान लिया। रिंकू ने बदमाश के पास उसका लूटा हुआ मोबाइल भी पहचान लिया और उसने रिंकू ने समझदारी दिखाते हुए बदमाश ने मित्रता कर ली और बातों ही बातों में उसका नाम जान लिया। बदमाश ने उसे अपना नाम मिंचू उर्फ रामनरेश रावत निवासी खरैरा बडौनी बताया। नाम पता मिलते ही उसने आरोपी को पकड़ लिया।
इसके बाद करैरा थाने आकर आरोपी और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। प्रकरण दर्ज होने के बाद करैरा थाना प्रभारी कैलाश बाबू आर्य अपने दल बल के साथ आज सुबह बडौनी के लिये रवाना हो गये हैं। इस पूरे मामले में जब टीआई श्री आर्य से जानना चाहा तो उनका कहना था कि आरोपी को अभी पकड़ा नहीं गया है। फरियादी द्वारा बताये गये नाम, पते के आधार पर आरोपी की गिर तारी के लिए वह बडौनी जा रहे हैं।