श्रीमान शिवपुरी कलेक्टर महोदय कृपया वेतन ही समय पर दिलवा दें - Khula Khat

0

शिवपुरी जिले में शिक्षा विभाग के आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपनी कार्य प्रणाली में कोई बदलाब करने को तैयार नहीं हैं। पिछले दिनों शिवपुरी कलेक्टर महोदय द्वारा इस पर नाराजगी व्यक्त की गई थी जिसके बाद श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से 29 अप्रैल 2025 तक सभी तरह के डी. ए. एवं क्रमोन्नति के एरियर के भुगतान का प्रमाणीकरण मांगा गया था, उसके बाद भी किसी भी आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा क्रमोन्नति के एरियर का भुगतान नहीं किया गया है, ऊपर से एरियर हेतु एरियर राशि की 5% राशि भी एडवांस में मांगी जा रही है तथा कुछ विकासखंड में सैकड़ों शिक्षकों द्वारा यह दे भी दी गई है, फिर भी भुगतान नहीं किया गया है, इसकी शिकायत पिछले दिनों शिक्षक संघ द्वारा श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को दिए ज्ञापन में भी की गई थी पर उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

सबसे गंभीर समस्या प्रतिमाह प्रदान किये जाने वाले वेतन की है।हालांकि श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा कई बार आदेश जारी किया है कि वेतन 1 तारीख को कर्मचारी के खाते में पहुंच जाना चाहिए और इसके लिए वेतन बिल माह के आखिरी कार्यदिवस तक कोषालय को प्रस्तुत कर दिए जाएं परंतु फिर भी कुछ विकासखंड में आहरण एवं संवितरण अधिकारी शिक्षकों को वेतन भी समय पर नहीं दे रहे हैं जो शिक्षकों के लिए गंभीर परेशानियों का कारण बन रहा है।

इस लापरवाही में सबसे अग्रणी कोलारस विकासखंड बना हुआ है, कोलारस विकासखंड में पिछले वर्ष से जब से नए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को आहरण एवं संवितरण अधिकार प्राप्त हुए हैं तब से वेतन कभी भी समय पर शिक्षकों के खातों में नहीं आया है। कोलारस का पिछले कुछ माह का रिकॉर्ड बताता है कि नए अधिकारी महोदय को कर्मचारी के लिए वेतन का क्या महत्व होता है, पता ही नहीं है।

जनवरी 2025 का वेतन 3 फरवरी को प्राप्त हुआ, फरबरी 2025 का वेतन 5 मार्च 2025 को प्राप्त हुआ, मार्च 2025 का वेतन 8 अप्रैल 2025 को प्राप्त हुआ, जबकि अप्रैल 2025 के बिल आज दिनांक 2 मई तक बी.ई.ओ. महोदय द्वारा कोषालय हेतु बढ़ाये ही नहीं गए हैं । दिनांक 3 एवं 4 का अवकाश है।इसका अर्थ हुआ इस माह भी वेतन 6 तारीख से पहले खातों में प्राप्त नहीं होगा।

श्रीमान शिवपुरी कलेक्टर महोदय आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है हम शिक्षकों को कृपया समय पर वेतन दिलवाने की कृपा करें।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!