शिवपुरी। शिवपुरी नगरपालिका के सीएमओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगातार लगते आ रहे हैं। अब तो खुल्लमखुल्ला रिश्वतखोरी चालू हो गई है। एक टेंडर में मनमानी के मामले में ठेकेदार ने आज सीएमओ का उन्हीं के घर में घेराव कर डाला। पहले तो सीएमओ घर में छिपे रहे बाद में कवर करने गई मीडिया पर भड़क उठे, गालियां दे डालीं और फिर सरकारी वाहन में सवार हो फरार हो गए। शुरू शुरू में मोबाइल अनरीचेबल चला, बाद में घंटी गई लेकिन पिक नहीं उठा, अंतत: एक कर्मचारी ने उठाया और कहा कि साहब तो वीडियो कांफ्रेंसिंग में बैठे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार गिर्राज मंगल ने जीआई पाइप सीआई सामग्री सहित मोटर के लिए टेंडर डाला था जिसकी एफडीआर क्रमश: 4 लाख, ढाई लाख और ढाई लाख बनवाई गई थी जिसको जमा करने का अंतिम अवसर कल शाम 5.30 बजे था और ठेकेदार ने उक्त एफडीआर पौने पांच बजे कार्यालय में जमा करा दी, लेकिन कर्मचारियों ने उसकी एफडीआर की रजिस्टर में एंट्री नहीं की गई और उसे टेंडर डालने के लिए अवैध घोषित कर दिया।
जब यह जानकारी ठेकेदार को लगी तो वह आज सुबह सीएमओ निवास पर पहुंचा, लेकिन सीएमओ अपने निवास से बाहर नहीं आये। ठेकेदार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि नपा के कर्मचारी राणा और सोनी ने अन्य ठेकेदारों के दबाव में आकर टेंडर प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की है और उन्हें टेंडर न मिले इस कारण उनकी एफडीआर को रजिस्टर में दर्ज नहीं किया।
इसी बीच सीएमओ कमलेश शर्मा भी अपने कमरे से बाहर आ गये और वह ठेकेदार से चर्चा करने लगे। जिसका फोटो पत्रकारोंं द्वारा लिया गया तो सीएमओ कमलेश शर्मा तैस में आ गये और उन्होंने पत्रकारों से असभ्य लहजे में बात करनी शुरू कर दी और अपने वाहन में बैठकर वहां से निकल गये।
जब इस पूरे प्रकरण के लिए उनसे मोबाइल पर चर्चा करने की कोशिश तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। इसके बाद एक बार फिर फोन लगाया गया तो किसी कर्मचारी ने उनका मोबाइल रिसीव किया और कहा कि वह अभी वीडिया कॉन्फ्रेंस में बैठे हुए हैं।