शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के ग्राम जौराई से आ रही है। जहां दो आरोपीयों ने मिलकर अपने पड़ोसियों से जलन रखने के चलते खेत में रखी मूंगफली की फसल को आग के हवाले कर दिया। इस मामले की सूचना जब सुबह खेत मालिक ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने आरोपी पडौसी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रोशन धाकड की जमींन ग्राम जौराई में स्थिति है। इस जमींन में रोशन ने मूंगफली की फसल की थी। इस फसल को खेत से निकालकर पीडित ने खेत में ही खलियान में रख दिया। बीती रात्रि आरोपी अजय उर्फ बंटी धाकड और बल्लू धाकड ने जलन के चलते उक्त फसल में आग लगा दी।
इस मामले की सूचना रोशन की पत्नि सरोज धाकड को सुबह खेत पर जाने पर हुई। उसके बाद रोशन बैराड थाने पहुंचा और इस मामले की शिकायत की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ धारा 435 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin