कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों की संभावित सूची

शिवपुरी। नगरपालिका वार्ड पार्षद को लेकर भी कांग्रेस में घमासान की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन कुछ वार्डों की स्थिति अब स्पष्ट होने लगी है।

जिनमें वार्ड क्रमांक 1 से सोमवती यादव का नाम लगभग तय माना जा रहा है, वहीं वार्ड क्रमांक 2 से मुन्नी अग्रवाल, वार्ड क्र. 3 से अनिल शिवहरे, वार्ड क्र. 5 से ममता सेन, वार्ड क्र. 8 से प्रदीप शर्मा, वार्ड क्र. 9 एपीएस चौहान, वार्ड क्र. 11 से राधा शर्मा, वार्ड क्र. 14 सुधीर आर्य हो सकते है उ मीदवार।

इसी तरह वार्ड क्र. 15 से गोविंद शिकारी, वार्ड क्र. 19 से रामसिंह यादव, वार्ड क्र. 20 से बॉबी शर्मा, वार्ड क्र. 21 सफदरवेग, वार्ड क्र. 22 से खेरा मु तार खां, वार्ड क्र. 23 से ाद्दन खां, वार्ड क्र. 25 से देवेन्द्र शर्मा, वार्ड क्र. 26 अतीक शिवानी, वार्ड क्र. 31 गणेश तिवारी, वार्ड क्र. 33 से इब्राहिम खां, वार्ड क्र. 36 से जसराम धाकड़, वार्ड क्र. 38 से गौरव नायक का नाम तय हो गया है।

एपीएस चौहान ने सिंधिया के समक्ष चुनाव न लडऩे का रखा प्रस्ताव
वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद श्रीमती पीता बरा सिंह के पति एपीएस चौहान को वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस पार्षद के लिये पार्टी ने टिकिट दिया है, लेकिन श्री चौहान चुनाव लडऩे से इनकार कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने चुनाव न लडऩे का प्रस्ताव श्री सिंधिया के समक्ष रखा है और तर्क दिया है कि वह पूर्व में नगरपालिका के उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं और अब वह पार्षद बनकर रहना नहीं चाहते जिस कारण वह पार्षद पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे।