शिवपुरी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार जिसे भारत का शेर कहा जा रहा है, मध्यप्रदेश पुलिस पर विश्वास नहीं रखता। उनके सुरक्षा बंदोबस्त के लिए गुजरात पुलिस का एक विशेष दल शिवपुरी आया है। वो मध्यप्रदेश पुलिस पर नजर रखेगा कि वो ठीक काम कर रहे हैं या नहीं।
सनद रहे कि भाजपा प्रत्याशी एवं किसी जमाने में बजरंग दल के दबंग नेता रहे जयभान सिंह पवैया इन दिनों अपने रिटायरमेंट प्लान के तहत गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। एक जमाने में अपनी दम पर माधवराव सिंधिया जैसे दिग्गज नेता को ग्वालियर से भागने पर मजबूर कर देने वाले पवैया को अब ना तो खुद पर भरोसा रहा और ना ही शिवराज सिंह पर अत: उन्होंने अपने समर्थन में सभा के लिए मोदी को बुलवा लिया है।
मजेदार बात देखिए कि जो मोदी मध्यप्रदेश के वोटर्स से वोट मांगने आ रहे हैं, उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस तक पर भरोसा नहीं है। जबकि शिवपुरी पुलिस का एक एक जवान मोदी के सुरक्षा इंतजामों में 100 प्रतिशत लगा रहा है। आज गुजरात पुलिस का एक विशेष दल मोदी के सुरक्षा बंदोबस्त का निरीक्षण करने शिवपुरी आ पहुंचा।
अब गुजरात पुलिस का यह दल मॉनीटरिंग करेगा कि मध्यप्रदेश पुलिस मोदी की सुरक्षा के इंतजाम ठीक प्रकार से कर रही है या नहीं। यहां याद दिला दें कि माननीय मोदी को झेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, जो केन्द्र द्वारा प्रदत्त है और सुरक्षा में लगे जवान किसी भी हमले को नाकाम करने के काबिल प्रमाणित किए गए हैं। बताना यह भी जरूरी है कि शिवपुरी कोई साम्प्रदायिक दंगों वाला शहर भी नहीं है जहां सुरक्षा के कोई अति अतिरिक्त इंतजामों की जरूरत हो। यहां तो हर अतिथि का स्वागत होता है, फिर समझ नहीं आता कि मोदी को डर किस बात का है।
अब इसके अलावा बताने या लिखने को क्या शेष रह गया है, अंत में बस इतना ही
हर हर मोदी, घर घर मोदी
डर डर मोदी, डर डर मोदी