
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार को घर घर तक पहुचाने और भाजपा के संस्थापक के सपने को पूरा करना हमारा मुख्य उद्देश्य जिसमें अंतिम छोर के व्यक्ति को भाजपा शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
यह जन-जागरण विकास यात्रा 12 दिसंबर को ग्राम मडा, गणेशखेडा, बामौरकला, गोदावरी, आरोदा, सीतानगर, डकरारा, खसखेड़ा, विजयपुरा, बिजरी 13 दिसंबर को देहरदागणेश, टामकी, हरीपुर, लालपुर, सजाई, पचावाला,पचावली, संगेश्वर, अनंतपुर जाऐगी
इसी प्रकार 14 दिसंबर को मोहरा, रामराई, राई, पिछोर, किलावनी, रिझारी, कार्या, दीगोधी, 15 दिसंबर को कुमरौआ, वेंहटा, पडोरा, रामनगर, कुलवारा, देहरवारा, तेंदुआ, खरई, गोधारी, सुआटोर 16 दिसंबर को गिनदौरा एएचवाडा, रामपुर,अलावादी, बारोद, खतोरा, इंदार,17 को बरई, दोहाई, सेमरी, रेन्जा, सालोंन, दोहा, रामपुरी, 18 दिसंबर को बदरवास मंडल के डोंडायाई,जूरए भाटी, गुडा, पनवाडी, सनवारा से होकर 18 को लुकवासा में समापन सांय 6 किया जाएगा। इस जनजागरण यात्रा कोलारस विधानसभा क्षेत्र सहित सभी भाजपा के वरिष्ठ एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता साथ रहेंगे।