व्यापम काण्ड में जांच करने आए फर्जी एसटीएफ का सदस्य गिरफ्तार

शिवपुरी। व्यापम घोटाले की जाँच कर रही स्पेशल टॉस्क फोर्स के कई फर्जी सदस्य भी इन दिनों शहरों में चिकित्सक वर्ग पर दबाव बनाते घूम रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी शहर में सामने आया है जहाँ शहर की महिला चिकित्सक डॉ. कविता गर्ग को एक तथाकथित प्रकरण में बचाए जाने की बात कहकर उनसे 10 लाख रुपए की मांग करने वाले एक ठग को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

कोतवाली टीआई संजय मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस शहर के प्रगति बाजार में संचालित गर्ग नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. कविता गर्ग ने पुलिस में शिकायत की कि उन्हें मनियर निवासी हरभजन कोली नाम का एक व्यक्ति स्वयं को एसटीएफ का सदस्य बताकर परेशान कर रहा है और उनसे 10 लाख रुपए की माँग करता है। 

महिला चिकित्सक ने बताया कि यह शख्स उन पर भोपाल में प्रकरण पंजीबद्घ होने की बात कहता है और उन्हें इस प्रकरण से बचाने के एवज में 10 लाख रुपए की डिमाण्ड कर रहा है। डॉ. कविता गर्ग ने आज उस समय पुलिस को सूचना दे दी जब यह शख्स उनके नर्सिंग होम में बैठकर 10 लाख रुपए की माँग कर रहा था