कार और आपे में भिंडत,2 गंभीर घायल

पोहरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के मॉर्डन स्कूल के पास बंजारा कॉलोनी एक आपे और कार में आमने-सामने से भिंडत में आपे में सबार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायल दोनों युवकों को पुलिस गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय लेकर आई जहां दोनो की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार ज्ञानी जाटव और रवि पुत्र रमेश जाटव निवासी बछौरा अपने आपे क्रमांक एमपी 33 आर 1847 से  बछौरा से पोहरी की ओर जा रहे थे। तभी पोहरी की ओर से आ रही एक कार क्रंमाक एमपी 07 सीबी 5184 के चालक ने तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी। जिससे आपे में सबार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इस घायलों को तत्काल पोहरी थाने में पदस्थ एएसआई के के तिर्की अपने बाहन में लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। दोनो घायलों से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां दोनो की गंभीर हालात को दे ाते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया। दोनो घायलों को देखने जिला चिकित्सालय में पोहरी विधायक प्रहलाद भारती और जिला पंचायत सदस्य रामकली चौधरी भी पहुंच गई है। बताया गया है इस आपे में मामूली रूप से घायलों को पोहरी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!