10वीं की परीक्षा: फिर लीक हुए ओटी, IAS NEHA MARVYA का प्रबंधन बिफल

शिवपुरी। नियमानुसार के नाम पर विवादित आदेश जारी करने वाली आईएएस नेहा मारव्या शिवपुरी में परीक्षाएं नियमानुसार नहीं करा पा रहीं हैं। एक बार फिर 10वीं के पेपर में ओटी लीक हुए और नेहा मारव्या का प्रबंधन पूरी तरह फेल प्रमाणित हो गया। 

खबर आ रही है कि पेपर शुरू होने से पूर्व ही इस पेपर के ओटी, सही गलत, रिक्त स्थान और क्रम संयोजन की मिलान की नंबर परीक्षा केन्द्रो बाहर खडे बच्चो को खुलेआम नोट कराए गए। पिछले पेपर में आउट ओटी को शिवपुरी समाचार पेपर से पहले ही प्रकाशित कर चुका था उसके बाद जब उक्त ऑटीयों का मिलान किया गया तो यह पूरी सही पाई गई लेकिन प्रशासन उसके बाद भी हाथ-पर हाथ धरकर बैठा रहा। 

शिवपुरी में खुलेआम नकल जारी है। परीक्षाओं को नियमानुसार संपन्न कराने की जिम्मेदारी कलेक्टर ने आईएएस नेहा मारव्या को सौंपी है परंतु वो नकल को रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहीं हैं। आश्चर्यजनक तो यह है कि वो नकल माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं कर रहीं हैं।