
जानकारी के अनुसार नेशनल पार्क के अंदर दो मानव नग्र अवस्था में घूमते दिख रहे है। इनके मुंह डार्क ब्लैक है। फक्कड कॉलानी, पार्क ऐरिया से लगा ठकुरपुरा गांव और कंरोदी कॉलोनी के लोगो ने इन्हे घूमते देखा है। बताया जा रहा है यह महिलाओं और पुरूषो से अभद्रता कर कर रहे है।
बीते रोज फक्कड कॉलोनी की महिलाए नेशनल पार्क ऐरिया के अंदर शौच के लिए गई थी तभी यह काले मुंह के मानव नग्र अवस्था में उनके पास आ गए और इन्हे देखकर महिलाए डर गई और तेजी से घर के लिए भाग खडी हुई।
ठकुरपुरा और कंरौदी कॉलोनी में भी यह खबर जनचर्चा में सुनने में आ रही है। सुनने में यह भी आ रहा है कि यह नेशनल पार्क प्रबंधन की चाल है क्योकि फक्कड कॉलोनी, करोंदी कॉलोनी और ठकुरपुरा का कुछ हिस्सा नेशनल पार्क की सीमा से लगा हुआ है।
इस कारण इन तीनो कॉलोनियों के निवासी अनाधिकृत रूप से पार्क में प्रवेश करते है। इस कारण वन विभाग की यह चाल हो सकती है। इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो भगवान जाने बाकी ऐसी कई बाते इन कॉलोनियों के मुह जुवानी वायरल हो रही है।