
बैठक में जिले से पधारे मु य अतिथि पूरन चंद बाथम द्वारा की गयी उनके साथ हरीश चौबेएरमेश चंद शिवहरे, दिलीप शर्मा उपस्थित थे।बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे श्री मति उषा दीक्षित को संरक्षक, हफिजा खान सचिव, श्रीमति उर्मिला नामदेव अध्यक्ष, श्री मति मिथलेश राठौर उपाध्यक्ष, श्रीमति सीमा तिवारी कोषाध्यक्ष, श्रीमति साधना तोमर उपाध्यक्ष, श्री मति सुषमा सह सचिव, श्रीराम मूर्ति बाथम संगठन मंत्रीए श्रीमति अनीता शर्मा सह संगठन मंत्री, श्रीमति रामकुमारी कार्यकारिणी सदस्य, कीर्ति धाकड़ कार्यकारिणी सदस्य, सुमन वर्मा कार्यालय मंत्री, भारती अग्रवाल प्रचार मंत्री, मंगलेश भार्गव कार्यकारिणी सदस्य, रेखा धाकड़ आदि को शामिल किया गया है।