
थाना बदरवास में पीडि़त साबो बाई (परिवर्तित नाम) उम्र 36 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई कि बीते रोज वह घर में अकेली थी। इसी बीच रात्रि को 11 बजकर 55 मिनिट पर आरोपी विजुआ किरार निवासी ग्राम सेमरी ने उसे पीछे से पकड़ा और बुरी नीयत के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। इस मामले में पीडि़त महिला ने थाना बदरवास पहुंचकर आरोपी के विरूद्ध बलात्कार करने की घटना का मामला पंजीबद्ध करा दिया। पुलिस ने अप.क्रं.376,457 ताहि 3(2)5 एससीएसटी एक्ट के तहत मामला विवेचना में ले लिया है।