गोवर्धन परीक्षा केन्द्र: नकल पर नकेल, केन्द्राध्यक्ष हटे, आज 4 छात्र पकडे

शिवपुरी। कल 10 वीं की परीक्षा में गोवर्धन परीक्षा केन्द्र पर 11 नकलची पकडऩे के बाद केन्द्राध्यक्ष सीबी पाण्डेय को हटाने की कार्यवाही की गई। 

वहीं आज 12वीं की पशुपालन की परीक्षा में 4 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। जिनके खिलाफ  नकल प्रकरण तैयार कर लिए गए हैं। आज 12 वीं की अलग-अलग विषयों की परीक्षा में 8624 परीक्षार्थियों में से 8251 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 373 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा सुबह 8:30 बजे 11:30 बजे तक चली। विदित हो कि गोवर्धन में बैराड के विजयानंद स्कूल का सेंंटर है यह स्कुल नकल की प्राईवेट लिमिटेड है। 

इस स्कूल में बच्चो को पास कराने का ठेका लिया जाता है। और हर साल हजारो की तदाद में जिले के बहार छात्र एडमिशन लेते है। हर वर्ष सेंटिगं हो जाती है और जमकर नकल कराई जाती है। परन्तु इस वर्ष डीईओ परमजीत सिंह की गिल की सक्रियता से गोवर्धन सेंटर पर नकल पर नकेल डाल दी गई और इस वर्ष इस सेंटर पर लगभग 30 प्रकरण बने है।