
वही ग्राम कठेंगरा एवं चिरवाहे खाती बाबा के मंदिर पर हो रही भागवत् सप्ताह पर जाकर पण्डित जी आर्शीवाद लेकर क्षेत्र के मंगल और विकास की कामना की है। वही इस मौके पर ग्राम पंचायत सरंपच धर्मेन्द्र परिहार सचिव कुंवर लाल जाटव भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण गुप्ता पोहरी विधायक प्रतिनिधि जसपाल सिंह बैष जंसवत गुर्जर राकेष लक्ष्यकार बब्लू तोमर मुनेष फौजी मिथलेश शर्मा धर्मेन्द शर्मा रामलखन कुशवाह नरोत्तम शर्मा भाजयुवा मोर्चा अध्यक्ष राघेश्याम शिवहरे इमरान खांन आदि लोग उपस्थित थे।