
रामनाम प्रभात फेरी की 17वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया, जो रामजानकी मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा जिसका कस्बे के धर्मप्रेमी बन्धुओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया ।
इस अवसर मौनी महाराज, संतचरण तिवारी, माताचरण शर्मा, बन्टी पुजारी, डॉ. तुलाराम यादव, भास्कर झा, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, किशन सिंह राणा, महावीर गुप्ता, विजयसिंह यादव, मांगीलाल राठौर, जगदीश गुप्ता, रमेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, केदार शर्मा, दिनेश गुप्ता, पुरूषोत्तम सोनी, रामनिवास सोनी, लोकेन्द्र शास्त्री, गोविन्द भाई, डॉ. हाकिम सिंह यादव, बाबूलाल ओझा, नरेन्द्र श्रीवास्तव, बद्रीप्रसाद परिहार, रामदुलारे यादव, मस्तराम शर्मा, छोटे पाराशर, माखन सिंह धाकड़, नरेन्द्र शर्मा, नितेश शर्मा इत्यादि स िमलित हुए।